सितारगंज: बिजली घर मे फाल्ट गर्मी से बेहाल हुए हजारों उपभोक्ता
-कम वोल्टेज की वजह से भी परेशान हैं लोग
-किच्छा रोड पर पुरानी तार होने के कारण बार-बार होते हैं फाल्ट
सितारगंज। बृहस्पतिवार को किच्छा रोड पर पुराने तार होने के कारण बार-बार टूटते रहते हैं, जर्जर हो चुके पुराने तारों को बदलने की भी मांग की। बिजली घर में फाल्ट होने से हजारों उपभोक्ता गर्मी से बेहाल हुए। घंटों बिजली नहीं आने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। बुधवार की देर शाम पावर हाउस में सिर्फ ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया।
इस वजह से आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 12 घंटे से शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप है। उपभोक्ता गर्मी से बेहाल हो गए हैं। पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों की दिनचर्या भी बिगड़ गई है। विद्युत विभाग के एसडीओ विद्या भूषण जोशी ने बताया कि बुधवार की शाम पावर हाउस में लगे एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया था ट्रांसफार्मर की सीटी जलने के कारण शहर के कई वार्डों में आपूर्ति प्रभावित रही।
इस दौरान विभाग ने एक ही ट्रांसफार्मर से प्रभावित इलाकों में शिफ्टिंग के जरिये आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया गया है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी अभी फिलहाल दूसरे फिटर से जुड़ कर काम चलाया जा रहा है, अधिक लोड होने के कारण ट्रिप कर जाती है लाइन शीघ्र ही सुचारू रूप से हो जाएगी बिजली।
यह भी पढ़ें– https://www.newsprintonline.com/news/kashipur-one-arrested-with-rare-species-of-pangolin-snake/?lang=HI
Hi, very nice website, cheers!
——————————————————
Need cheap and reliable hosting? Our shared plans start at $10 for an year and VPS plans for $6/Mo.
——————————————————
Check here: https://www.good-webhosting.com/