कठर्रा गऊघाट : तालाब बनी सड़क पर ग्रामीणों ने किया पौधरोपण।
रुद्रपुर/सितारगंज। ग्राम कठर्रा गऊघाट में तालाब बनी सड़क पर पौधारोपण कर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क ना बनाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मालूम हो कि सितारगंज विधानसभा के ग्राम कठर्रा गऊघाट की मुख्य सड़क के वर्षों से ना बने होने के कारण यह सड़क तालाब का रूप धारण कर चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव जाने के लिए एकमात्र सड़क के तालाब बन जाने से हम ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से गांव तमाम विकास कार्यों से अछूता है। ऐसे में आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। समाजसेवी सरताज अली के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों ने तालाब बन चुकी सड़क पर पौधारोपण कर अपना गुस्सा जाहिर किया। सरताज अली ने कहा कि अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अगर इससे भी काम नहीं चला तो सचिवालय को कूच कर आंदोलन को उग्र करेंगे। इस दौरान अखलाक अहमद, नवी शेर, भूरा, रहीसा अहमद, मोसिना, सगीर अहमद, अफरोज, शौकीन शाह, असमान, राजा, नसीब बाबू, अखलेश, तौफीक अहमद, तफ़सीर, अनीश, अकील, मेंहदी हसन आदि ग्रामीण मौजूद थे।
उक्त सड़क को लेकर रविवार को ही न्यूज़ प्रिन्ट ने एक खबर प्रकाशित की थी । जिसके बाद आज ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।
विधायक द्वारा उक्त सड़क को बनाये जाने की बात कहे जाने पर सरताज अली ने कहा कि अगर वो बोल रहे हैं कि सड़क बनी है तो सड़क केवल कागजों में ही बनाई गई होगी। क्योंकि जमीनी हकीकत को यहां के ग्रामीण भलीभांति जानते हैं। विधायक जी को गांव आकर देखना चाहिए।
viagraasutralia buy viagra with dapoxetine what is the cost of viagra 100 mg
ed medications drugstore best drugstore makeup
pharmacy rx one reviews ed pills online treatment for erectile dysfunction
indian pharmacy 24 hour drug store near me best canadian pharmacy
best drugstore eye cream pharmacy rx one reviews pharmacy online
online pharmacy canada pharmacies best drugstore makeup
ed meds online without doctor prescription the peoples pharmacy us online pharmacy
ed treatment us online pharmacy ed